अमरावती

रामदेव बाबा मंदिर में भजन संध्या

दूज के उपलक्ष्य में रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.4- रामदेव बाबा महिला मंडल व्दारा दूज के उपलक्ष्य में राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महिलाओं ने उपस्थित रहकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. रामदेव बाबा महिला मंडल व्दारा हर महिने की दूज को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए भजन संध्या का आयोजन बुधवार को किया गया था.
भजन संध्या में यजमान के तौर पर रामदेव बाबा महिला मंडल की सदस्या सुचिता भुतडा और कविता मोहता उपस्थित थी. सर्वप्रथम सभी मंडल सदस्याओें व्दारा बाबा रामदेव की पूजा अर्चना व ज्योत ली गई. पश्चात भजनों की शुरुआत की गई. भजन संध्या में कंचन चांडक, सुचिता भुतडा, सीमा जाजू, रश्मि जाखोटिया, संतोष सारडा, दीप्ती सारडा, रजनी राठी, हेमा गट्टानी, अलका राठी, चंदा भुतडा, सुनीता सोनी, माधुरी छाबरिया, माधुरी सोनी, उमा बंग, सोनल बोदानी, सीमा बंग उपस्थित थी.

Back to top button