अमरावती /दि. 26- महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के विदर्भ अध्यक्ष नीलेश सोमाणी, बडे भाई उद्योजक राजेश सोमाणी, उद्योजक श्याम सोमाणी की माता व उद्योजक जितेंद्र सोमाणी की चाची, धनज बु. निवासी पूनमचंद सोमाणी की धर्मपत्नी स्व. स्नेहलता सोमाणी की स्मृति प्रित्यर्थ राजेश सोमाणी के निवासस्थान पर गत 22 दिसंबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या के माध्यम से उन्होंने अपनी माता को अभिनव रुप से आदरांजलि अर्पित की.
समर्पण ग्रुप व नागपुर के सुप्रसिद्ध गायक कुशल वर्मा की सुरीली वाणी में एक से बढकर एक भक्तिगीत व भावगीत तथा मां पर सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए. समर्पण ग्रुप अमरावती के गायक संदीप मालाणी, आनंद सारडा, गणेश मंत्री, संकेत मोहता, आशीष जैन ने भक्तिमय भावगीत प्रस्तुत किए. साथ ही रुपेश भाटी व नीलेश सोमाणी, जितेंद्र सोमाणी ने संगत दी. भक्तिगीत प्रस्तुत करके अपनी मां की स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्हें आदरांजलि अर्पित की. मां की जगह कोई भी नहीं ले सकता. मां की सेवा ही वास्तविक ईश्वर सेवा होने का मनोगत उन्होंने व्यक्त किया. मां की महिमा का बखान अनेकों ने अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेश सोमाणी तथा आभार प्रदर्शन नीलेश सोमाणी ने किया.