अमरावती

गणेशोत्सव पर महिला डॉक्टर्स की भजन संध्या

आईएमए महिला विंग का आयोजन

अमरावती-/दि.12  गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में आईएमए महिला विंग द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें महिला डॉक्टर्स ने गणपती बाप्पा के विविध भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा. 2 सितंबर को हुए इस कार्यक्रम को सभी डॉक्टरों का प्रतिसाद मिला.
भजन संध्या कार्यक्रम में सहभागी डॉक्टरों में डॉ. राधा चौधरी, डॉ. शोभा पोटोडे, डॉ. मोहना कुलकर्णी,डॉ. सुलभा रोंघे, डॉ. आभा लाहोटी, डॉ. स्वाति सावजी, डॉ. सोनाली शिरभाते, डॉ. वासंती कडू, डॉ. विनीता साबू व ग्रुप, डॉ. अलका कुथे, डॉ. सुनील रघुवंशी, डॉ. राजेश शेरेकर, डॉ. सीमा आडवानी एवं रिद्धिमा डॉ. उषा गजभिये, डॉ. वर्षा जगताप, सानिधि, डॉ. संगीता कडू, डॉ. भूषण मुरके, डॉ. जागृति मुरके, डॉ. कौस्तुभ देशमुख, डॉ. आशा हरवानी ने सहभागी हो समां बांधा.इस समय संपूर्ण परिसर गणेशमय हो गया था. कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रकल्प निदेशक डॉ. आभा लाहोटी व डॉ. माधुरी अग्रवाल ने परिश्रम किया.
कार्यक्रम हेतु आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी, सचिव डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. शैलेश बारब्दे, डॉ. तृप्ती दानखेडे, गणपति उत्सव समिति के डॉ. नीरज मुरके, डॉ. आशा हरवानी, डॉ. शर्मिष्ठा बेले ने भी सहयोग किया.
भजन संध्या के दौरान सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. इनमें डॉ. आशा हरवानी-फर्स्ट रनर अप मिसेड प्लेटिनम डिवाइन फेस ऑफ इंडिया, डॉ. मीनल देशमुख सेकंड रनर अप मिसेज मेडिकिन महाराष्ट्र, डॉ. जागृति मुरके -महाराष्ट्र की बोल्ड व खूबसूरत मिसेज मेडिक्वीन, डॉ. नेहा देशमुख- एकल नृत्य प्रतियोगिता की विजेता का सम्मान किया गया. गणेशजी के भजन से ही कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button