
अमरावती/दि.11 -आषाढी एकादशी पर माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी. स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा शाम 4.20 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया था. भजन संध्या में भजन गायक जयप्रकाश महाराज ने अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति की. इस समय भगवान राधाकृष्ण को आकर्षक वेशभूषा में सजाया गया था. किमान कलंत्री व भाग्यश्री बंग ने राधा-कृष्ण की भूमिका साकार की. अन्य सखियों ने भी गोपिका बनकर भजनों की धुन पर नृत्य किया और रास का आनंद लिया.
भजन संध्या में माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्षा कृष्णा राठी, रेणु केला, सरला जाजू, उषा राठी, शशि मुंधडा, माधवी करवा, संध्या केला, सरिता सोनी, शोभा बजाज, सुनीता राठी, संगीता टवानी, निशा राठी, रेखा भुतडा, रत्ना बंग, ज्योति पनपालिया, सीमा लढ्ढा, रेखा हेडा, विद्या करवा, मंजू राठी, संगीता लढ्ढा, प्रार्थना लढ्ढा, ललीता लखोटिया, माधुरी राठी, प्रेमलता राठी, वैशाली करवा, संगीता मालाणी, किरण मंत्री, शोभा चांडक, अनुश्री कलंत्री, पूजा राठी, राधिका बागडी, रोशना बाहेती, गीता लाहोटी, चमक अटल, सुनीता वर्मा, कविता करवा, किरण लढ्ढा उपस्थित थी. भजन संध्या में आर्गन पर पंडित सुरेश ठाकरे, तबला वादक ऋषिकेश तायडे, ऋषिकेश देशमुख, धनश्री रामावत, श्रध्दा रामावत ने सहयोग दिया तथा आभार कृष्णा राठी ने माना.