अमरावती

रामदेव बाबा श्यामबाबा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

श्यामबाबा के जयकारे से गुंजा मंदिर परिसर

अमरावती/दि.12 – स्थानीय गीता नगर परिसर स्थित रामदेव बाबा श्यामबाबा मंदिर में सोमवार को लाखों भक्तो के तारणहार खाटू नरेश शामबाबा की नववर्ष निमित्त भजन संध्या का आयोजन किया गया था. भजन संध्या में विनोदकुमार गारोडिया उर्फ बिन्नुजी और गोपाल शर्मा हारे ने अपनी सुमधुर वाणी से भजन प्रस्तुत किये.
इस भजन संध्या में श्याम जगत में अपनी अनमोल लेखनी को अमर कर चुके कोलकात्ता निवासी बिन्नूजी विनोद गारोडिया और महानगर के भजन गायक गोपाल शर्मा हारे ने भजन प्रस्तुत कर परिसर का वातावरण भक्तिमय किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पांढरी के नरेश बाबा उपस्थित थे. इस अवसर पर श्यामबाबा की अखंड ज्योत एवं दर्शन कार्यक्रम लिया गया. मंदिर में भाविक भक्तों की दर्शन के लिए भीड उमडी थी. इस वक्त कमलकिशोर अग्रवाल, रमेश टेकडीवाल, राजीव शर्मा, बालाजी कैलाशचंद्र अग्रवाल, ओम गोयनका, दीपक गोयनका, डॉ.एस.खोरिया, अंकुश सुरेका, गोविंद शर्मा, सुभाष भट्टड, गजेंद्र साराडा आदि ने गायकवृंदों का स्वागत किया. आरती से उत्सव का समापन किया गया. प्रश्चात महाप्रसाद कार्यक्रम हुआ. इस उत्सव में समिति के महेंद्र खेतान, ओमप्रकाश गोयनका, सुभाष बंसल, विनोद टोरका, सतीश गोयनका, डॉ.खोरिया, तुषार गोयनका, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अंकुर सुरेका, मनीष सुरेखा, राजकुमार शर्मा, दलाल, अमरचंद जोशी, डॉ.प्रियेश शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, विदुर शर्मा, सुमित शर्मा, सुमित बाजोरिया, मौसम अग्रवाल, अमित केडिया, श्यामसुंदर अग्रवाल, गोविंद गोयनका, अशोक टेकडीवाल, सुनील छीतरका, रमेश लड्डा, गिरीश जोशी, मनीष अग्रवाल, पंडित हेमंत शर्मा समेत रामदेव बाबा श्याम बाबा सेवा समिति, विदर्भ त्रिशक्ति महोत्सव समिति, विप्रयुवा वाहिनी गणेश मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा महिला, पुरुषों के साथ ही बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Back to top button