अमरावती

पारिक सेवा समिति द्बारा भजन गायक सांची व निखिलू का सम्मान

सतीधाम मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव मनाया गया

अमरावती/ दि. 25– स्थानीय सतीधाम मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव उपलक्ष्य में भजन कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया था. जिसमेंं नागपुर की भजन गायिका सांची पुरोहित व अयोध्या के निखिल साहू ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए. संगीतमय भजनों पर भक्त झूम उठे. इस अवसर पर पारिक सेवा समिति द्बारा दोनों गायकों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मान भी किया गया.
सतीधाम मंदिर में श्याम, जन्न्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या मेंं प्रस्तुत किए गये भजनों पर भक्तों ने श्यामबाबा को रिझाते हुए नृत्य भी किया. इस अवसर पर पारिक सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष दिलीप पुरोहित, सदस्य रितेश व्यास, निलेश व्यास, बबलू जोशी, उपाध्यक्ष दिलीप पुरोहित, सदस्य रितेश व्यास, नीलेश व्यास, बबलू जोशी, राजेश व्यास, विजय जोशी, अक्षय व्यास, महिला समिति सचिव दुर्गा व्यास, अन्नपूणा्र व्यास, प्राची जोशी, कल्पना व्यास, टीना जोशी, पूजा पुरोहित, प्रीति पुरोहित, डिंपल पुरोहित आदि उपस्थित थे.

Back to top button