अमरावती

निजीकरण के विरोध में भामस का आंदोलन

जिलाधिकारी कार्यालय पर जताया निषेध

अमरावती/दि.29 – केंद्र सरकार व्दारा किए जा रहे सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के विरोध में भारती मजदूर संघ व्दारा संपूर्णदेशभर में आंदोलन किए जा रहे है. इसी श्रृंखला में गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ अमरावती जिला व्दारा जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना निदर्शन कर निजीकरण का निषेध व्यक्त किया गया.
भारतीय मजदूर संघ व्दारा जिलाधिकारी कार्यालय के मार्फत इस आशय का निवेदन भी प्रधानमंत्री को भिजवाया गया. जिसमें बैकिंग, बीमा, डिफेंस जैसे अनेक सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण करना सरकार बंद करे ऐसी मांग की गई. इस समय भारती मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष संजय राउत, जिला महामंत्री राजेंद्र दौड, चंद्रकांत खानजोडे, मनपा संघ अध्यक्ष प्रल्हाद कोतवाल, डाक कर्मचारी महासंघ के सतेंद्र कुसरे, जलसेवा कर्मचारी संघ के अरविंद परदेसी, विद्युत कर्मचारी संघ के हेमंत मसकरे, टेलिकॉम संगठना के शेख जोशी, गजानन अवाले, मनोज गाठे, नासिर अली बशीर अली आदि उपस्थित थे. ऐसी जानकारी प्रसिद्धी प्रमुख सतेंद्र कुसरे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button