धारणी/दि.25– अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धारणी शहर में जगह-जगह भंडारे चले. राम खिचड़ी, लड्डू , बूंदी, पूरी-भाजी, के भंडारे चले. पूरे मेलघाट में भंडारे चले एक गांव खाली नहीं रहा. धारणी शहर में भंडारे, बस स्टैंड, राम मंदिर, होली चौक, जयस्तंभ चौक, गजानन मंदिर 5 किलोमीटर तक भंडारे चले धारणी शहर पूरी दिवाली की तरह सजाया गया. पूरे नगर पंचायत के पोल पर शुभकामनाओं के बैनर लगाए गए. शाम को रैली निकाली गई. आतीशबाजी की गई. जय श्रीराम के नारों के साथ गूंज उठा.
धारणी शहर हर जगह डीजे को धून पर राममय हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने महिलाओं का विशेष योगदान रहा. शिवशक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल, श्रीभूतेश्वर महिला मंडल, जय बजरंग दल, राम मंदिर ट्रस्ट, गजानन मंदिर ट्रस्ट, सिया के राम मित्र मंडल, नेहरू नगर मित्र मंडल, संघ, युवा स्वाभिमान पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, शिंदे गट , उठबा गट, राजकुमार मित्र मंडल सभी सनातन हिन्दू दलों का सहयोग रहा. रैली का नियोजन शिवशक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल रहा. सर्वत्र उत्साह देखा गया. हजारों स्त्री-पुरुष रैलियों में उमडे. उसी प्रकार थिरककर आनंद व्यक्त किया गया.