अमरावती

बर्‍हानपुर की जिप शाला तंबाकूमुक्त घोषित

मोर्शी तहसील की प्रमाणपत्र प्राप्त पहली शाला

मोर्शी/दि.11- तहसील की बर्‍हानपुर की जिला परिषद प्राथमिक शाला द्वारा शासन के तंबाकूमुक्त अभियान के विविध 9 मानक की पूर्तता की रहने से यह शाला शासन के सलाम मुंबई फाउंडेशन की तरफ से तंबाकूमुक्त घोषित की गई है और शुक्रवार 10 फरवरी को इस शाला को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है.
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षण संचालनालय पुणे और सलाम मुंबई फाउंडेशन की तरफ से तंबाकूमुक्त शाला उपक्रम संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में चलाया जा रहा है. प्रत्येक शैक्षणिक संस्था में और संस्था परिसर में तंबाकू के प्रचार-प्रसार व इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए तथा शाला के विद्यार्थियों में तंबाकू के दुष्परिणाम विषय पर जागरूकता लाने के लिए शासन द्वारा 9 मानक निश्चित कर तंबाकूमुक्त शाला अभियान चलाया जा रहा है. इन सभी मानक की पूर्तता कर इस संबंध में सभी लिखित पत्र, पोस्टर, बैनर, फोटो आदि टॉबेको फ्री एप पर डाउनलोड करने के बाद ही भेजे गए सभी सबूत व फोटो सलाम मुंबई फाउंडेशन द्वारा जांच किए जाने के बाद शाला को तंबाकूमुक्त शाला के रुप में प्रमाणपत्र दिया जाता है.बर्‍हानपुर की जिला परिषद शाला की तरफ से सभी 9 मानक पूर्ण कर गांव में तंबाकूमुक्त अभियान चलाया गया. जिप शाला बर्‍हानपुर तंबाकूमुक्त शाला घोषित करने के लिए गटशिक्षणाधिकारी प्रज्ञा भवरे, शिक्षण विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड, केंद्र प्रमुख सुरेश डोंगरदिवे के मार्गदर्शन में शाला के मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, सहायक शिक्षक डॉ. निलेशकुमार इंगोले ने प्रयास किए. शाला तंबाकूमुक्त करने के लिए सलाम मुंबई फाउंडेशन की अमरावती जिला समन्वयक मिनल आमले, बर्‍हानपुर के सरपंच विशाल झाडे, उपसरपंच सागर तुले, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष दीपक तुले, उपाध्यक्ष रविंद्र वाकपैजन, पालक, विद्यार्थी आदि ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button