अमरावती

लावणी कलाकार स्वप्नील विधाते को ‘भारत गौरव’

दिल्ली के ‘केटीएस आउट स्टैण्डींग अचिवर्स एन्ड एज्युकेशन फाउंडेशन’ ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.2 – विविध क्षेत्रोें में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले कलाकारों व अभ्यासकों को दिल्ली के ‘केटीएस आउट स्टैण्डींग अचिवर्स एन्ड एज्युकेशन फाउंडेशन’ द्वारा प्रतिवर्ष ‘भारत गौरव’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष जिले की चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत बेलोरा गांव निवासी स्वप्नील विधाते को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार वितरण समारोह विगत 27 जून को ऑनलाईन पध्दति से संपन्न हुआ.
बता दें कि, विगत पांच-छह वर्षों से स्वप्नील विधाते ने लावणी कला के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. हकीकत में लावणी नृत्य महिलाओं द्वारा ही किया जाता है. किंतु पुरूष रहने के बावजूद स्वप्नील विधाते द्वारा जिस तरह महिला का वेष और परिधान धारण करते हुए लावणी नृत्य पेश किया जाता है, उस समय किसी को सहसा यह विश्वास ही नहीं होता की नृत्य पेश करनेवाला कलाकार एक पुरूष है. स्वप्नील विधाते द्वारा आज तक समूचे राज्य में लावणी के कई कार्यक्रम पेश किये जा चुके है. ऐसे में भारत गौरव पुरस्कार को स्वप्नील विधाते ने अब तक अपने द्वारा की गई मेहनत का फल बताया है. साथ ही यह भी कहा कि, विगत 27 जून को यद्यपि पुरस्कार वितरण समारोह ऑनलाईन तरीके से हुआ, लेकिन जल्द ही दिल्ली में आयोजीत कार्यक्रम में उन्हें सम्मानपूर्वक यह पुरस्कार दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button