ऐतिहासिक रहा भारत जोड़ो मुशायरा व कवि-सम्मेलन
आमदार यशोमती ताई ठाकुर ने सफल आयोजन की सरहाना की
* अनिक अहमद का मनोगत ऐसे आयोजन साहित्य और एकता के लिए जरुरी
अमरावती/दि. 26– अमरावती जिले में टाकरखेडा (शंभु) की सरज़मीन पर पहली बार भारत जोडो ऑल इंडिया मुशायरा व कवि-सम्मेलन 23 दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उद्घाटक आमदार यशोमतीताई ठाकुर, प्रितीताई संजय बंड, मुशायरे के अध्यक्ष अनिक अहमद मास्टर, हरिभाऊ मोहोड, शब्बीर खाँ (नांदगांव), क्यामोद्दीन पठाण के हाथों मुशायरे की शमा रौशन करके कवि-सम्मेलन व मुशायरे का आग़ाज़ किया गया . मंच पर समाजसेवक अनिस मिर्जा, मुकद्दर खाँ पठाण, वैभव देशमुख, फिरोज खान (शान होंडा अमरावती), संजय भाऊ पिंगळे, हाफिज जावेद इशाती, अफसर कुरैशी, जावेद इकबाल जौहर, शेख नौशाद सेट, जयंतराव देशमुख, निलेश जामठे, ग्रामपंचायत सरपंच व सभी सदस्य उपस्थित रहे .
उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए पुर्व पालकमंत्री यशोमतीताई ठाकुर ने आयोजन की सराहना की तथा सभी कवि व शायरों का अंपनृ मतदारसंघ में स्वागत किया . मुशायरे के अध्यक्ष अनिक अहमद मास्टर (अध्यक्ष सफल ग्रुप अमरावती), ने अपने मौलिक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन साहित्य और आपसी सौहार्द को बढावा देते हैं . प्रमुख अतिथि प्रितीताई संजय बंड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की व उर्दु कविता की कुछ पंक्तिया भी पढीं जिस पर बहोत देर तक वहां मौजूद श्रोताओं ने जमकर तालीयाँ बजाते हुए वाह-वाही की .
प्रमुख अतिथी हरिश मोरे, काजी राशिद, अकील अहमद बाबुसाहब, प्रफुल्ल राउत, अभय देशमुख, श्रीकांत बोंडे, विठ्ठल भाऊ मोहोड, श्याम भाऊ देशमुख, बाळासाहेब महिंगे, विजयभाऊ मुंदाले, हाजी अब्दुल मुबीन, अविनाश उ. तायडे, प्रविन कुमरे, मो.मुदस्सिर शेख अताउल्लाह, दिलीपभाऊ महस्के, प्रदीपभाऊ शेंडे, दिपालीताई गुल्हाने, सोनालीताई जामठे, प्रितीताई पाटिल, रश्मिताई देशमुख, चंद्रशेखर गेडाम, सैय्यद मुमताज अली, महेंद्र देशमुख, वैकुंठ देशमुख,गुड्डु भाई,अफसर कुरैशी,अब्दुल्लाह शाह, रियाज अहमद मंसुरी,तृप्ती ताई, शिल्पाताई, आदि की प्रमुख उपस्थिती सभी कवि व शायरों के हर कलाम पर जमकर वाह-वाही व प्रशंसा प्राप्त हुई .