अमरावतीमहाराष्ट्र

भारत कुमार अनंत में विलीन

संगीत साधना कराओके क्लब ने दी श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.5-हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार का लंबी बीमारी के चलते 4 अप्रैल को सुबह करीब 3.30 बजे निधन हो गया. मनोज कुमार के साथ सिनेमा का एक युग पर्दे के पीछे चला गया. मनोज कुमार के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. अमरावती के संगीत साधना कराओके क्लब में दिवंगत मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी गई. संगीत साधना कराओके क्लब के निदेशक चंद्रकांत पोपट और श्री लोहाना महाजन के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया ने मनोज कुमार की तस्वीर की पूजा करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. संगीत साधना कराओके क्लब के निदेशक चंद्रकांत पोपट ने ‘जाने चले जाते हैं कहा…’ गाना गाकर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर संगीत साधना कराओके क्लब के सदस्यों ने मनोज कुमार अभिनीत फिल्म के गाने गाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्में बनाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया, इसलिए उन्हें भारत कुमार कहा गया. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंगला सानप, लता दाभाड़े, अजय देशमुख, पूनम अलकरी, वृशाली काले, आनंद अडाऊ, संगीता बोहरपी, सरोज गुप्ता, प्रवीण जाधव, वैभव कुबडे, लता गुडदे, संजय बंठे, जनार्दन वाघ, राखी पांचाले, सुनीता व्यास, मंजूषा साबले, कल्याणी मुदलियार, अभय इंगोले, देविका गनोरकर, जानवी बल्लाल, सुभाष वाघमारे, डॉ. सुनील अग्रवाल, राजश्री बोरखड़े, मनीषा राऊत, लीना मनोहरे, छाया कुताफड़े, डॉ. वामन जवंजाल, सुभाष बरगट, महाजन, दीपक धानोरकर और कोमल जसापारा ने भी मनोज कुमार के गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Back to top button