अमरावती

‘भारत माता जो सपूत हेमू कलानी’ नाटक 27 मार्च को

सिंधी साहित्य अकादमी व भारतीय सिंधु सभा का उपक्रम

अमरावती/ दि.24 – महाराष्ट्र शासन के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी मुंबई के सहयोग से भारतीय सिंधु सभा अमरावती व भारती सिंधु सभा महिला मंच अमरावती की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति पर आधारित सिंधी नाटक ‘भारत माता जो सपूत हेमू कलानी’ नाटक का मंचन 27 मार्च को रात 9 बजे ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया जाएगा.
भारतीय सिंधु सभा अमरावती के महासचिव पंडित दिपक शर्मा व भारतीय सिंधु सभा महिला मंच की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, महासचिव मंजू अडवानी ने बताया कि, मात्र 19 वर्ष की आयु में देश की आजादी हेतु क्रांतिवीर शहीद हेमु कलानी के जीवन पर किशोर लालवानी व्दारा लिखित तथा तुलसी सेतिया व्दारा निर्मित व निर्देशीत इस नाटक में सिंधुडी विंग नागपुर के 15 कलाकार अभिनय करेंगे.

संस्थाओं व पंचायतों का मिल रहा सहयोग
अमर शहीद हेमु कलानी के जीवन पर आधारित नाटक के आयोजन में पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी, पूज्य पंचायत दस्तुर नगर, पूज्य पंचायत बडनेरा व अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है. सभी पंचायतों ने समाज बंधुओं से बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

नव निवार्चित पदाधिकारियों का सत्कार
27 मार्च को पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का चुनाव होने जा रहा है. जिसमें नवनिवार्चित पदाधिकारियों का भारतीय सिंधु सभा व्दारा सत्कार किया जाएगा, ऐसी जानकारी भारतीय सिंधु सभा के शहर अध्यक्ष तुलसी सेतिया ने दी.

Related Articles

Back to top button