अमरावती

भारत मुक्ती मोर्चा ने इर्विन चौक पर किया आंदोलन

सरकार के विरोध में की नारेबाजी

अमरावती -दि.02 गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आदेश पर मराठा आंदोलनकारियों पर अमानवीय लाठी चार्ज व गोलीबारी करने के विरोध में भारत मुक्ती मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा,छत्रपती क्रांति सेना, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग (ओबीसी) तथा बुध्दीस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क की ओर से इर्विन चौक पर आंदोलन कर सरकार का निषेध किया गया.

सोमवार दोपहर को अनेक संगठनों के व्दारा संयुक्त रुप से आंदोलन करते हुए गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आदेश पर मराठा आंदोलनकारियों पर अमानवीय लाठी चार्ज व गोलीबारी करने के विरोध में, महाराष्ट्र राज्य में 62 हजार सरकारी शालाओं के निजिकरण के विरोध व बहुजन विरोधी आर.एस.एस., भाजपा सरकार के नियमों के विरोध में जैसे अनेक मुद्दों पर भारत मुक्ती मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा,छत्रपती क्रांति सेना, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग (ओबीसी) तथा बुध्दीस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क, सत्य शोधक मूलनिवासी वारकरी महासंघ, मौर्य क्रांति संघ, लहुजी क्रांति मोर्चा की ओर से आंदोलन किया गया. इस समय संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस समय विवेक कडू, डॉ. पंचशीला मोहोड, अमर घोडेस्वार,संतोष धंदर, मंगेश वंडकार, हिम्मत वरघट, छत्रपती कटकतलवारे, रुजाता गजभिये, नलिनी कटकतलवारे, सचिन मोहोड, बाबूराव मोहोड, वंदना गोंडाणे, विलास मेश्राम, जीवन पाटील, सोनाली पाटील आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button