अमरावतीमहाराष्ट्र

भारत मुक्ति मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने की मांग

अमरावती /दि.10– ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर चुनाव करवाये जाने की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आज अपने देशव्यापी आंदोलन के तहत जिलाधीश कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा बैलेट पेपर पर चुनाव करवाये जाने की मांग को लेकर जिलाधीश के जरिए देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि, ईवीएम के जरिए चुनाव परिणाम में गडबडी व धांदली की जा सकती है. अत: चुनाव में ईवीएम के प्रयोग को तुरंत बंद कराया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधाकर टोकसे व जिला कार्याध्यक्ष पंचशीला मोहोड सहित प्रा. विवेक कडू, वंदना गोंडाणे, अमर घोडेस्वार, अमित लांजेवार, छत्रपति कटकतलवारे, अनिल मेश्राम, सुनील डहाके, लक्ष्मण खंडारे, बापूराव ढोले, हिम्मत वरघट, अन्नपूर्णा टोकसे व वंदना गोंडाणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button