अमरावती

नया अकोला में विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन

जि.प. सदस्य प्रकाश साबले ने उपलब्ध करवायी निधि

वलगांव/ दि.4 – जिप सदस्य युवा नेता प्रकाश साबले के प्रयासों से नया अकोला के विविध विकास कामों के लिए 58 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई थी. जिसमें सौर ऊर्जा प्रकल्प, घन कचरा प्रकल्प, आंगनवाडी ईमारत आदि विविध कामों का समावेश है. जिसमें क वर्गीय तीर्थक्षेत्र विकास निधि अंतर्गत काम का भूमिपूजन बुद्धघोष महाथेरो के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर जि.प. सदस्य प्रकाश साबले ने कहा कि विकास के लिए किसी प्रकार की निधि कम पडने नहीं दी जाएगी. इस समय प.स. सदस्य गणेश कडू, सरपंचा सुजता तिडके, उपसरपंचा माधुरी सवई, मयूरेश इंगले, छाया गजभिए, मनोज छापानी, भाऊराव बागडे, रविंद्र मेश्राम, अशोक छापानी, जानराव सवई, पुरुषोत्तम राउत, पल्लवी भोरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button