अमरावती

भारत राष्ट्र समिति लोकसभा और विधानसभा समेत जिप व पंस चुनाव लडेगी

प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव कदम ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी

अमरावती/दि.11- भारत राष्ट्र समिति आगामी लोकसभा और विधासभा के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव लडेगी, ऐसी जानकारी प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव कदम ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
माणिकराव कदम ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति मेें जिला के 100 पुरुष व 80 महिलाओं ने प्रवेश लिया है. देश के सभी किसान संगठनों के साथ उन्होंने बैठक की है. तेलंगना मॉडल राज्य में लागू होना चाहिए. तेलंगना में किसानों को 10 हजार रुपए मिलते हैं. फसल बीमा के लिए तेलंगना सरकार बीमा भरती है. 24 घंटे किसानोें को बिजली की आपूर्ति होती है. दलित युवकों को 10 लाख रुपए दलित बंधु योजना का लाभ मिलता है. तेलंगना के मुख्यमंत्री ने मंत्रालय को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का नाम दिया. राज्य में अभी 2 लाख 27 हजार घरकुल लाभार्थी वंचित है. कदम ने बताया कि, किसानों व पिछडों के लिए उनके संगठन का विस्तार जारी है. राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख लोगों का पंजीयन हुआ है. लक्ष्य उनका 3 करोड सभासदों का है. राज्य का आगामी मुख्यमंत्री भारत राष्ट्र समिति का रहेगा. पृथक विदर्भ का भारत राष्ट्र समिति समर्थन करेगी. पार्टी के विस्तार के लिए कोकण, नाशिक, अमरावती में कार्यालय खोले जाएंगे. चुनाव में एकला चलो का उनका नारा रहेगा. पत्रकार परिषद में माणिकराव कदम के अलावा विजय विल्हेकर, संजय भारसाकले, निखिल देशमुख, प्रेम जंवजाल, रमेश कुबडे, नागेश धोत्रे, हितेंद्र सारखंडे, नंदू खेरडे, सुधीर बिंड, रामैया कापसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button