15 से 20 मई तक भरतनाट्यम कार्यशाला
ख्यातनाम नृत्यांगना अक्षया अय्यर देंगी प्रशिक्षण

* ऑनलाइन पद्धति से चलेंगी कक्षाएं
नागपुर/दि.12– ख्यातनाम भरतनाट्यम नृत्यांगना अक्षया अय्यर द्वारा आगामी 15 से 20 मई तक भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन पद्धति से भरतनाट्यम इस भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रकार को लेकर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. इस कार्यशाला के तहत ‘बिगनर बैच’ के तहत अदवुस व मुद्रा तथा ‘एडवांस्ड बैच’ के तहत शिव कीर्तनम (आनंदा नटमदुआर थिल्लई) का ऑनलाइन प्रशिक्षण भरत नाट्यम नृत्यांगना अक्षरा अय्यर द्वारा दिया जाएगा. इस संदर्भ में अधिक जानकारी हेतु मोबाइल क्रमांक 9158808635 अथवा अक्षयाअय्यर2003 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर संपर्क किया जा सकता है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए भरतनाट्यम कार्यशाला के आयोजकों द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीखने के इच्छुकों से आगामी 15 से 20 मई तक चलनेवाली इस ऑनलाइन वर्कशॉप में शामिल होने का आवाहन किया गया है.