अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया

रविराज देशमुख के हाथों पार्टी के ध्वज का पूजन

तिवसा/दि.8– देश की सबसे बडी पार्टी के रूप में पहचाने जानेवाली भारतीय जनता पार्टी का आज 44 स्थापना दिवस है. पूरे देशभर में सभी पदाधिकारी व कायकर्ता बडी संख्या में उत्साह से यह दिन मनाते है. इसी पृष्ठभूमि पर तिवसा विधानभा निर्वाचन क्षेत्र के तिवसा में बुथ प्रमुख चंदुभाउ विधले बुथ क्रमांक 127 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिन निमित्त आयोजित कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख की विशेष उपस्थिति थी.
इस समय रविराज देशमुख के हाथों पूज्य भारत माता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का पूजन व हारार्पण किया गया. उसके बाद पार्टी के ध्वज का पूजन व अभिवादन किया गया. देश के प्रत्येक कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी अत्यंत सशक्त रूप से पहुुंची है. भारतीय जनता पार्टी का विस्तार अखंडरूप से चालू रहे. इसके लिए हम सभी निरंतरता से काम करे, ऐसा वक्तव्य रविराज देशमुख ने अपने संबोधन में किया. उसी प्रकार उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिन की शुभकामना दी. पार्टी के मजबूतीकरण के लिए सदैव तत्पर रहनेवाला प्रत्येक कार्यकर्ता यह महत्वपूर्ण घटक है. इनका बहुत बडा योगदान पार्टी बढाने के लिए महत्वपूर्ण है. जिसके कारण पार्टी और भी मजबूत व विस्तारित करने के लिए तत्परता से काम में लगना चाहिए. ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया.
इस अवसर पर किसान आघाडी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंतनुभाई देशमुख, मिलिंद देशमुख, अमित बाभुलकर, रविंद्र देशमुख, चंदुभाउ विधले, नीलेश कलमकर, सूरज मानकर, अजय आबुलकर, विनोद गुल्हाने, दिपक गंधे, संजय गोडसे, राहुल करदे, दिनेश बिजवे, हेमंत पखाले तथा तिवसा के ज्येष्ठ पदाधिकारी, भाजयुमो पदाधिकारी व सहकारी उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button