अमरावती/दि.2– खरीफ व रब्बी के मौसम में किसानों को दर्जेदार खाद-बीज व कीटक नाशक दवाईयां उपलब्ध कराने का नियोजन कृषि विभाग द्बारा किया गया है. कृषि निविष्ठाओं में मिलावट करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएंगी. जिसके लिए भरारी पथक का गठन किया गया है. कृषि विभाग द्बारा विभाग स्तर पर गठित भरारी पथक द्बारा संभाग में सभी कृषि केंद्रों की जांच की जाएंगी. दोषि कृषि केंद्र का लाईसेंस रद्द करने के साथ ही कडी कार्रवाई की जाएंगी. ऐसा कृषि विभाग ने बताया.
विभाग स्तर पर गठित भरारी पथक मेें गुण नियंत्रक तंत्र अधिकारी आर.एस. जानकर को पथक प्रमुख नियुक्त किया गया है. उनके साथ विभागीय गुणवत्ता नियंत्रण निरिक्षक ए.एस. मस्करे, कृषि अधिकारी ए.डी. तांबे, एस.के. केवले, एस.एस. दलाल का समावेश है. खरीफ व रब्बी के मौसम में किसानों को बीज, खाद व कीटक नाशक को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायतें रहने पर संबंधित भरारी पथक को शिकायत देने की अपील विभागीय कृषि सहसंचालक कार्यालय द्बारा की गई है.