
अमरावती /दि.6– भारतीय विद्या मंदिर संचालित भारतीय महाविद्यालय राजापेठ ने अपनी यशस्वी परंपरा कायम रखी. कक्षा 12 वीं के सोमवार को घोषित नतीजे में कॉलेज का परीक्षाफल 92 प्रतिशत से अधिक रहा. मंथन थुल 87.83 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहा. विज्ञान विभाग का नतीजा 96 प्रतिशत और वाणिज्य विभाग का 75 प्रतिशत एवं कला विभाग का 88 प्रतिशत रिजल्ट रहा. वाणिज्य में सोनाली मांडवकर 80 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर रही. वहीं कला में ईश्वरी काटोलकर 79 प्रतिशत के साथ आर्ट टॉपर रही. सार्थक हिरोडे, प्रथमेश धांडे, समृद्धि ठोकणे तथा मनस्वी राउत ने भी गुणवत्ता सूची मेें स्थान पाया. संस्थाध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी ने सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया.
प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने सफलता के लिए विद्यार्थियों की लगन और उत्साह एवं अध्यापकों के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया. प्रा. सुशील अग्रवाल, प्रा. लता वैद्य, डॉ. सुशील गावंडे, प्रा. हेमंत बेलोकर और अन्य अध्यापकों ने यशस्वी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.