अ.भा. नामदेव क्षत्रीय महासंघ के अध्यक्ष पद पर भास्कर टोम्पे
महासंघ कार्यकारिणी की सभा में निर्विरोध चयन
अमरावती/ दि. 1-अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भास्कर टोम्पे का निर्विरोध चयन किया गया. रविवार को उजंबावाडी में महासंघ की कार्यकारिणी की सभा संपन्न हुई. सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भास्कर टोम्पे के नाम का महेश मांढरे ने अनुमोदन किया. उसके बाद डॉ. अजय फुटाणे सचिव नामदेव समाजोन्नति परिषद पुणे ने समर्थन किया. महासंघ की सभा में विविध राज्यों से आए पदाधिकारियों ने भी उनके नाम का समर्थन किया.
इस अवसर पर पद्मश्री रामकिशोर डेरावाला राजस्थान ने भास्कर टोम्पे के नाम की विधिवत घोषणा की और उन्हें शुभकामनाएं दी. सभा में महासंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एन.जी. पाथरकर, सचिव एस.एस. टोनी दिल्ली, राजपाल रोहिला दिल्ली, ज्वालाप्रसाद नामदेव छत्तीसगढ, साधुप्रसाद नामदेव मध्यप्रदेश, राकेश नामदेव उत्तराखंड, प्रशांत लालगे कर्नाटक, बज्जितसिंग खुरपा पंजाब, भानुमति गुजरानिया नोएडा, महेश मांढरे पुणे, डॉ. अजय फुटाणे पुणे, वनेशजी खैरना जलगांव, सुभाष मुले पुणे, ईश्वर घेरडे नागपुर, राजेंद्र नामदेव, नितिन शिरसकर, चंद्रकांत ताठे, दीपक जावरकर, अनंत जांगजोड, अशोक नामदेव जबलपुर, अजय नामदेव इंदौर, बालासाहेब आंबेकरी सातारा, महादेवराव खटाकलकर कोल्हापुर, संतोष मुले सातारा, उषा पोरे, मीनल कुणालकर, सुमन ब्राम्हणकर, राजू किटे, अविनाश ताठे सहित देश के विविध 18 राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण खोडे ने किया तथा आभार सारंग गचके ने माना. इस समय अमरावती शिल्पी समाज संंगठना, युवक संगठना, महिला संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे.