भटकी विमुक्त गोंधड़ी समाज के स्व. भोरे को न्याय दिया जाए
विश्व गोंधड़ी परिषद की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – भटकी विमुक्त गोंधड़ी समाज के स्व. नरेश भोरे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विश्व गोंधड़ी परिषद की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.निवेदन में बताया गया कि स्व.नरेश भोरे गोंधली भटकी विमुक्त समाज को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे थे. लेकिन उनको इचल करंजी नप के अधिकारी और कर्मचारियों की मानसिक परेशानिया का सामना करना पड़ा. जिसके चलते नरेश भोसे नेआत्मदाह किया. इसलिए इचल करंजी नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों पर अपराध दाखिल किए जाए. उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समाविष्ट किया जाए. पेटा अनिमल अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जाए. स्व.भोरे के परिवार का पालन पोषण करने के लिए तत्काल ५० हजार की आर्थिक मदद दी जाए. भटके विमुक्त समाज को गाली गलौच करनेवाले अधिकारियों को निलंबित किया जाए. भटके विमुक्त समाज के लिए तत्काल सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय विवेक पाचंगे, योगीराज श्ंिापीकर, हरिश पाचंगे, अनिल सालुंके मौजूद थे.