अमरावती

 भातकुली तहसील आखिरकार शासकीय सहायता सूची में शामिल

समाजसेवी नितिन कदम के प्रयासों को मिली सफलता

अमरावती/दि.23– अमरावती जिले के किसानों को नैसर्गिक आपदा के साथ विविध समस्याओं से जूझना पडता है.  ऐसे में शासन के फरमान में हुए नुकसान संदर्भ में अमरावती जिले की भातकुली तहसील को छोडा गया था. जबकि इस तहसील के किसानों का मानसून में काफी नुकसान हुआ था. इस कारण किसानों की यह व्यथा समाजसेवी नितिन कदम ने जानकर लगातार प्रयास किए और आखिरकार उन्हें सफलता मिली.  भातकुली तहसील को शासकीय सहायता सूची में अब शामिल किया गया.
 जानकारी के मुताबिक भातकुली तहसील के किसानों का बारिश के मौसम में अन्य तहसीलों की तुलना में काफी नुकसान हुआ था. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस बाबत उदासीन दिखाई दे रहा था. समाजसेवी नितीन कदम के प्रयासों के कारण प्रशासन की आंखे खुली. नितिन कदम ने अपने ज्ञापन में भातकुली के किसानों पर नुकसान भरपाई की सहायता मिलने बाबत किस तरह अन्याय हो रहा है. इस बाबत सैकडों किसानों के साथ अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी. पश्चात जिला प्रशासन के तहसील निहाय सर्वेक्षण में भातकुली तहसील को 2.25 करोड नुकसानग्रस्त किसानों के लिए सहायता घोषित की गई है. नितिन कदम के प्रयासों के कारण ही भातकुली तहसील के किसानों को यह न्याय मिल पाया है. तहसील के किसानों को उनका आभार माना है.

 

Related Articles

Back to top button