अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

भातकुली तहसीलस्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव

भातकुली तहसील के 300 खिलाडी व 200 शिक्षक होंगे शामिल

भातकुली / दि.22– शिक्षा विभाग भातकुली द्बारा तहसीलस्तरीय शालेय क्रीडा महोत्सव का आयोजन श्री क्षेत्र वायगांव में 24 व 25 जनवरी को जिप माध्यमिक शाला के मैदान पर होगा. इस क्रीडा महोत्सव में भातकुली खारतलेगांव और टाकरखेडा परिक्षेत्र के 300 खिलाडी विद्यार्थी और 200 मार्गदर्शक शिक्षक सहभागी होंगे तथा क्रीडा महोत्सव में सांघिक, व्यक्तिगत स्पर्धा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे.

शालेय जीवन में विद्यार्थियों में खेल, कलागुणों को बढावा मिले इस उद्देश्य से पंचायत समिति भातकुली अंतर्गत तहसीलस्तरीय शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महत्व का आयोजन किया गया. इस क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन बुधवार 24 जनवरी की सुबह 10 बजे तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एड यशोमती ठाकुर के हाथों होगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष बडनेरा विधानसभा विधायक रवि राणा रहेंगे. विशेष अतिथि वायगांव शांताबाई गाडे, उपसरपंच अभय देशमुख, प्रमुख अतिथि गटविकास अधिकारी डॉ. प्रफुल्ला भोरखडे, सहा गट विकास अधिकारी प्रल्हाद तेलंग, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष ब्रह्मानंद जवंजाल, उपाध्यक्ष संतोष भांडे रहेंगे.

इस क्रीडा महोत्सव में सांघिक स्पर्धा में कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, टेनिक्वाईट, बैडमिंटन व्यक्तिगत स्पर्धा में लंगडी 75 मी, 100 मीटर दौड, लंंबी व उंची उडान रस्सी पर कुश्ती, गोला फेक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम और निदर्शन प्रस्तुत होंगे.
इस क्रीडा महोत्सव का पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह गुरूवार 25 जनवरी की दोपहर 3 बजे पंं. स. के गुट विकास अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल भोरखडे के हाथों होगा

Related Articles

Back to top button