अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली तहसीलदार येले पर करे कार्रवाई

मांग को लेकर युवा लायंस सामाजिक संगठन ने शुरू की भूख हडताल

अमरावती/दि.07– भातकुली के तहसीलदार अजित कुमार येले व्दारा अपने पद का दुरुपयोग कर निम्न पेढी प्रकल्पअंतर्गत गैरकानूनी तरीके से पेढी नदी के खोलीकरण व अनाधिकृत गौण खनिज उत्खनन कर हजारों ब्रास रेती अवैध तरिके से विक्री की गई है. तहसीलदार व अन्य शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवा लायंस क्लब की ओर से 5 फरवरी से विभागीय आयुक्त कार्यालय पर भूख हडताल शुरू की गई है.

संगठन की ओर से विभागीय आयुक्त को कहा गया कि इस संबंध में कई बार विभाग को इस बात की जानकारी दी गई, मगर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने की स्थिती में संगठन व गांववासियों व्दारा भूख हडताल शुरू की गई है. निवेदन के मार्फत जल्द से जल्द तहसीलदार सहित इस घोटाले में जुडे लोगों पर फौजदारी कार्रवाई की मांंग की गई है. भूख हडताल में संगठन अध्यक्ष योगेश गुडधे, नितीन मोहिते, अमित निकालजे, नितेश गुडधे, अंकेश कांबले, अतुल धंदर, सतीश तायडे, मनोज तंतरपाले, नरेन्द्र कुर्‍हाडे, गौरव कांबे, धिरज रामटेके, मंगेश अंबोरे, शुभम गोरेकर, विक्की अंबर, राकेश गुडधे, प्रतिक खिराले, चेतन बागडे आदि शामिल है.

Related Articles

Back to top button