अमरावती

भातकुली तहसीलदार को देख लेने की धमकी

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – रास्ते के काम को लेकर भातकुली तहसील कार्यालय में दो लोगों ने तहसीलदार निता लबडे के साथ हुज्जतबाजी करते हुए अपशब्दों का उपयोग कर देख लेने की धमकी दी. इस वजह से तहसील के कुछ लोगों ने दोनों आरोपियों को पकडकर जमकर पीटा. इसके पश्चात तहसीलदार की शिकायत पर दोनी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मंगेश पांडुरंग ढोणे व नरेश भाऊराव बोंडे के खिलाफ पुलिस ने दफा ३५३, ३५२, ५०९,५०६,३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार भातकुली तहसील के रास्ते के काम को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसकी जांच तहसील विभाग व्दारा की गई थी. आरोपियों ने तहसीलदार निता लबडे से संपर्क किया. परंतु वे कार्यालय में उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद मंगेश ढोणे व नरेश बोंडे तथा नवसाल गांव के ४ से ५ व्यक्ति भातकुली तहसील कार्यालय में पहुंचे और दादागिरी करने लगे. तहसीलदार निता लबडे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. मगर वे हुज्जतबाजी करते हुए अपशब्दों का उपयोग करते हुए देखलेने की धमकी थी. महिला अधिकारी के साथ इस तरह का रवैया करता देख उपस्थित कुछ लोगों ने आरोपियों की पीटाई की. आखिर तहसीलदार ने ही आरोपियों को उनके कब्जे से छुडाया और उसके बाद भातकुली पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके बाद मंगेश ढोणे व नरेश बोंडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button