बाभुलगांव/दि.31 – यवतमाल जिले के बेंबला जलाशय परिसर में मित्रों के साथ घुमने गए युवक का पैर फिसलने से बेंबला जलाशय के पानी में डुबने से युवक की मौत होने की घटना 28 मार्च को दोपहर के समय घटीत हुई. दो दिन की तलाशी मुहिम के बाद इस युवक की लाश कल मंगलवार को सुबह पानी पर तैरती दिखाई दी.
तेजस सुरेश लोखंडे (19, रेणुकापुर, भातकुली) यह मृतक का नाम है. तेजस अपने मित्रों के साथ 28 मार्च बेंबला सिंचाई प्रकल्प पर घुमने आया था. पानी में नहाने की इच्छा व्यक्त कर वह पानी के पास गया. वहां उसने मोबाइल में सेल्फी निकालने का प्रयास किया. तब पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया. उपस्थित मित्रों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. जिसपर तेजस की मां जयमाला लोखंडे ने बाभुलगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर भोई लोगों की मदत से उसकी तलाश करने का प्रयास किया. लगातार दूसरे दिन भी उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. कल 30 मार्च को तेजश की लाश पानी पर तैरती पायी गई. रिश्तेदारों को बुलाकर लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने तेजश के लाश को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.