अमरावतीमुख्य समाचार

भातकुली की सीओ करिश्मा वैद्य रिश्वत लेते पकडी गई

भातकुली की सीओ करिश्मा वैद्य रिश्वत लेते पकडी गई

* 20 हजार की घूस लेते एसीबी ने धरा रंगे हाथ
अमरावती/दि.11- भातकुली नगर पंचायत की मुख्य अधिकारी करिश्मा सतीश वैद्य (27) को आज भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) व्दारा 20 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. एक महिला व्दारा दी गई शिकायत के बाद एसीबी व्दारा सीओ करिश्मा वैद्य के अमरावती में न्यू महालक्ष्मी नगर स्थित किराए के मकान के आस-पास अपना जाल बिछाया गया और जैसे ही भातकुली की सीओ करिश्मा वैद्य ने शिकायतकर्ता महिला से 20 हजार रुपए की नगद रकम स्वीकार की वैसे ही एसीबी के दल ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उसके पश्चात इस मामले को लेकर खोलापुरी गेट पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की गई.
इस संदर्भ में एसीबी व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक भातकुली नगर पंचायत की सीओ करिश्मा वैद्य ने भातकुली स्थित दुकान में सिलाई मशीन प्रशिक्षण व गारमेंट का व्यवसाय शुरु करने हेतु एनओसी देने के लिए शिकायतकर्ता महिला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे लेकर शिकायतकर्ता महिला ने 31 अक्तूबर को एसीबी के पास अपनी शिकायत दर्ज करवायी थी. पश्चात सीओ करिश्मा वैद्य ने शिकायतकर्ता महिला से 20 हजार रुपए की नगद रकम स्वीकार करने की तैयारी दर्शायी और उसे यह रकम लेकर आज 11 नवंबर को अपने न्यू महालक्ष्मी नगर स्थित घर पर आने के लिए कहा. जिसके चलते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने न्यू महालक्ष्मी नगर परिसर स्थित करिश्मा वैद्य के आवास पर अपना ट्रैप लगाया और जैसे ही करिश्मा वैद्य ने शिकायतकर्ता महिला से रिश्वत की रकम स्वीकार की, वैसे ही उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पश्चात मामले को लेकर खोलापुरी गेट पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की गई.
एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत व देवीदास देवारे, उपाधीक्षक संजय महाजन व शिवलाल भगत के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटील के नेतृत्व में यह कार्रवाई पुलिस निरिक्षक चेतन मांजरे, पोहेकां साबले, नापोकां राहुल बंजारी, नापोकां विनोद कुंजाम, नापोकां युवराज राठौड व्दारा की गई.

*पहले भी विवादों में रह चुकी हैं करिश्मा वैद्य
यहां एक विशेष उल्लेखनीय है कि, भातकुली नगर पंचायत की मुख्य अधिकारी करिश्मा वैद्य और उनका कार्यकाल इससे पहले भी विवादों में रहे. करीब 1 वर्ष पहले भी सीओ करिश्मा वैद्य के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी और एसीबी के दल ने उस समय भी अपना जाल बिछाया था. लेकिन उस वक्त भातकुली नगर पंचायत का एक कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढा था. चूंकि सीओ करिश्मा वैद्य ने उस वक्त खुद रिश्वत की रकम स्वीकार नहीं की थी, ऐसे में उस समय उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं दो माह पूर्व सीओ करिश्मा वैद्य के खिलाफ एट्रासीटी एक्ट की धारा के तहत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले को लेकर भी वे लंबे समय तक चर्चा में रही. वहीं इस बार तो सीओ करिश्मा वैद्य खुद अपने घर पर रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए पकडी गई हैं. ऐसे में अब सभी का ध्यान इस बात की ओर लगा हुआ है कि, प्रशासन व्दारा सीओ करिश्मा वैद्य के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती हैं.

Related Articles

Back to top button