भटक्या विमुक्त जमाती समिति 18 को अमरावती में
20 मई तक विभिन्न विभागों का अभ्यास दौरा

* मनपा में समिति के दौरे को लेकर नियोजन शुरु
अमरावती/दि.10– विधानसभा के 15 विधायकों का समावेश रहने वाली विमुक्त जाती व भटक्या जमाती कल्याण समिति आगामी 18 मई से अमरावती दौरे पर है. इस दौरे में विमुक्त जाती व भटक्या जमाती की सरकारी योजनाएं, प्राप्त निधि, योजनाओं की अमल बजावणी आदि का जायजा व रिक्त पदों समेत विभिन्न मुद्दों का अध्ययन किया जाएगा. महानगरपालिका समेत जिला परिषद, पुलिस आयुक्त कार्यालय, जिलाधीश कार्यालय, समाज कल्याण कार्यालय आदि विभागों का जायजा यह समिति लेंगी. 20 मई तक यह समिति विभिन्न विभागों का अभ्यास दौरा करेगी.
अमरावती महानगरपालिका में भटक्या विमुक्त जमाती के कई पद रिक्त है. जिसका जायजा समिति द्बारा लिया जाएगा. प्राथमिक जानकारी अनुसार अमरावती महानगरपालिका में विमुक्त जाती व भटक्या जमाती के वर्ग-3 अंतर्गत कुल 74 पद है. इनमें से 34 पद भरे गये है, तो 40 पद रिक्त है. उसी प्रकार वर्ग-4 के 91 पद मंजूर है, इनमें से 72 पद भरे गये है, तो 19 पद रिक्त है. कुल 59 पद खाली है, जिन्हें भरने को लेकर समिति द्बारा शासन को प्रस्ताव दिये जाने की जानकारी है.
* समिति में इन विधायकों का समावेश
विमुक्त जाती व भटक्या जमाती कल्याण समिति में कुल 15 विधायकों का समावेश है. ठाणा अंतर्गत भिवंडी विधानसभा के विधायक शांताराम मोरे समिति के प्रमुख है. उनके साथ विधायक नितीन देशमुख, इंद्रनील नाईक, रोहित पवार, बलवंत वानखडे, राजु आवले, सुरेश भोले, विनोद अग्रवाल, रत्नाकर गड्डे, राजेंद्र राउत, क्षितिज ठाकुर, संजय गौर, राजेश राठोड, गोपिचंद पडलकर व विधायक बालाराम पाटीलका समावेश समिति में है. इस समिति प्रमुख को विधानसभा अध्यक्ष का दर्जा रहने से सभी विभागों में इस समिति के दौरे को लेकर हलचले शुरु हो गई है. 3 दिन तक यह समिति अमरावती जिले के विभिन्न विभागों का जायजा लेकर अध्ययन करेंगी.