अमरावतीमुख्य समाचार

123 वें जयंति उत्सव पर याद किये गये भाउसाहेब

शिव परिवार द्वारा दी गई भावपूर्ण आदरांजलि

अमरावती/दि.27– देश के प्रथम कृषि मंत्री तथा श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख का 123 वा जयंती उत्सव आज बडी धुमधाम के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में पंचवटी परिसर स्थित डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख स्मृति केंद्र में शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालयों व शालाओं के शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित शिव परिवार के सदस्यों द्वारा भाउसाहब देशमुख को भावभिनी आदरांजली अर्पित की गई.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (अकोला) के कुलगुरू डॉ. वी. एम. भाले उपस्थित थे. साथ ही अ. भा. तंत्रशिक्षा परिषद (नई दिल्ली) के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्त्रबुध्दे ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे, रामचंद्र शेलके, गजाननराव फुंडकर, सचिव शेषराव खाडे, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, केशवराव मेटकर, स्वीकृत सदस्य महेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, डॉ. पी. एस. वाघाल व डॉ. अमोल महल्ले प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी गणमान्यों ने डॉ. भाउसाहब देशमुख के जीवनकार्यों व विचारों को याद करने के साथ ही उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया व उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की.

Related Articles

Back to top button