दीपस्तंभ की तरह हैं भाउसाहब के कार्य
पुण्यतिथि पर डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने किया अभिवादन
* सरकार सरकारी स्तर पर 125 वां जयंती वर्ष मनाने की घोषणा
अमरावती/दि.10 – देश के प्रथम कृषि मंत्री व शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख अपने समय के दूरदर्शी नेता थे और उन्होंने शिक्षा, कृषि व समाज प्रबोधन के क्षेत्र में दीपस्तंभ की तरह कार्य किया और उनके द्बारा किए गए अद्भूत कार्य के चलते केवल महाराष्ट्र को ही नहीं, बल्कि देश को भी एक नई दिशा मिली है. ऐसे में भाउसाहब द्बारा समाज के समग्र व शाश्वत विकास हेतु चलाई गई संकल्पना पर ही महाराष्ट्र सरकार आगे बढेगी और इस महान व दुरदर्शी नेता को आदरांजलि देने हेतु उनका 125 वां जयंती वर्ष राज्य सरकार द्बारा सरकारी स्तर पर मनाया जाएगा. इस आशय की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्बारा की गई.
डॉ. पंजाबराव देशमुख के 58 वें पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने डॉ. पंजाबराव देशमुख के 58 वे पुण्यतिथि महोत्सव में उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही कहा कि, इस बार डॉ. पंजाबराव देशमुख का 125 वां जयंती वर्ष है. इस वर्ष डॉ. पंजाबराव देशमुख के पैतृक गांव पापल में कृषि महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा और भाउसाहब के स्मारक हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रावधान किया जाएगा.
शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि महोत्सव में जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक सुलभा खोडके, परिणय फुके, श्वेता महाले व प्रा. अशोक उईके, शिवाजी संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले व संदीप जोशी आदि प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
इस आयोजन से पहले डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक स्थल पहुंचकर भाउसाहब के आदमकद पुतले पर पुष्पचक्र अर्पित करते उन्हें आदरांजलि दी. साथ ही संस्था द्बारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल की नई वार्ड इमारत व आकस्मिक अतिदक्षता कक्ष का उद्घाटन करते हुए अस्पताल की विविध सुविधाओं का अवलोकन किया.