काशीबाई अग्रवाल विद्यालय में भाउसाहब देशमुख स्मृति व्याख्यानमाला
दर्यापुर/ दि. 3- तहसील अंतर्गत आनेवाले येवदा स्थित काशीबाई अग्रवाल विद्यालय में स्व. भाउसाहेब देशमुख उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष भाउसाहब देशमुख के 36 वें स्मृति दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था. व्याख्यानमाला को सुप्रसिध्द वक्ता प्रा. गजानन वाकोडे, संचालक लोकसेवा कैरियर अकादमी अकोला ने संबोधित किया.
व्याख्यानमाला की शुरूआत भाउसाहेब देशमुख की समाधिस्थल व प्रतिमा का पूजन कर की गई. शिक्षिका सविता बोदडे व विद्यार्थियों ने शारदास्तवन व स्वागत गीत से उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. व्याख्यान माला की अध्यक्षता संंस्थाध्यक्ष अण्णासाहेब ठाकुर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में सचिव हर्षराज देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, संचालक शोभा ठाकुर, जीजी देशमुख, मनोज देशमुख, प्राचार्य नीलकंठ बोरोले, उप प्राचार्य मो. अतहर, पर्यवेक्षक किशोर थोटे, मुख्याध्यापक संतोष सोलंके, प्रदीप देशमुख, सुधीर टोलमारे उपस्थित थे. इसी दौरान नवनिर्वाचित विधायक गजानन लवटे का अध्यक्ष अण्णासाहेब ठाकुर, सचिव हर्षराज देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रदीप देशमुख के हस्ते सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. आनंद घुगे ने किया व आभार किशोर थोटे ने माना.