अमरावती

काशीबाई अग्रवाल विद्यालय में भाउसाहेब देशमुख स्मृति व्याख्यान माला संपन्न

दर्यापुर/ दि. 5– तहसील के येवदा शिक्षा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कै.भा. य. उपाख्य देशमुख की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन काशीबाई अग्रवाल विद्यालय के स्नेहागण में संस्थाध्यक्ष अण्णासाहेब ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटिल भारसाकले, जिला परिषद के पूर्व स्वास्थ्य व वित्त सभापति बालासाहब हिंगणीकरण उपस्थित थे.
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्याक विभाग क ेजनरल सेक्रेटरी पद पर चयन होने के संबंध में वडनेर में सामाजिक कार्यकर्ता जाहीरभाई सौदागर, कृषि उ.बा. समिति के सभापति सुनील पाटिल गावंडे तथा रचनात्मक विधायक काम में योगदान के लिए भातकुली मेें नंदकिशोर नीमकर का विधायक बलवंत वानखडे, हर्षराज देशमुख व प्रदीप देशमुख के हाथों शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षक, पालक व परिसर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे तथा संस्था के सचिव हर्षराज देशमुख कोषाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, ज्ेयेष्ठ संचालक विमलबाई देशमुख, शोभा ठाकुर, अ. हमीद जमादार, अ. कयुम जमादार, जी. जी. देशमुख, संचालक मनोज देशमुख व रणजीत देशमुख तथा जितेेंद्र ठाकुर, पर्यवेक्षक मो. अतहर आदि मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Back to top button