अमरावतीमहाराष्ट्र

दादासाहेब बोके विद्यालय वरखेड मेें भाऊसाहेब जयंती की शुरूआत

अमरावती/दि. 26– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित दादासाहेब बोके विद्यालय वरखेड में शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 126वीं जयंती उत्सव व स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन 25 दिसंबर को विद्यालय के मुख्याध्यापिका व कार्यक्रम की अध्यक्षा मंगला अतुल देशमुख के हाथो किया गया. इस अवसर पर चित्रकला स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, पुष्परचना स्पर्धा, हस्तकला स्पर्धा इत्यादि का आयोजन किया गया. विविध स्पर्धा में विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी के रुप में डॉ. आनंदराव बोेके, राजाभाऊ देशमुख, दिपाली कावलकर, उपसरपंच ग्राप. वरखेड संगीता बेलूरकर, पालक प्रतिनिधि दिपकराव टकरे, संतोष वरठी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राजामाता देशमुख ने किया व आभार शुभांगी कांबले ने माना. कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कर्मचारी विद्याधर मदने, राजश्री ठाकरे, अभिनव गुलसुंदरे सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी व उत्सव प्रमुख सूर्यकांत ठाकुर गजानन जिचकार, कमलेश पतके उपस्थित थे. 23 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच जयंती उत्सव विद्यालय में मनाया जाएगा.

Back to top button