भाउसाहेब ने सामाजिक समता की दृष्टि से संविधान में किया प्रावधान
शेषराव खाडे का कथन

* विद्यापीठ में समता सप्ताह निमित्त व्याख्यान
अमरावती/दि.9-डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख ने बचपन से ही किसी भी जाति व धर्म का भेद न रखते हुए सभी जाति के बच्चों व नागरिकों को साथ लेकर देश के विकास के लिए कार्य किया. बाबासाहेब के माध्यम से भाउसाहेब ने सामाजिक समता की दृष्टि से संविधान में प्रावधान किया, यह बात श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के पूर्व सचिव शेषराव खाडे ने कही. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में 8 से 14 अप्रैल दौरान समता सप्ताह निमित्त तथा डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की पुण्यतिथि पर डॉ. पंजाबराव देशमुख का सामाजिक समता दृष्टिकोन पर इस विषय पर आयोेजित व्याख्यान में वे बोल रहे थे. डॉ. श्रीकांत जिचकार स्मृति सभागृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र.कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे ने की. इस अवसर पर आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल, विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड, डॉ. पंजाबराव देशमुख विभागीय अर्थव्यवस्था अध्ययन व नियमन केंद्र के समन्वयक डॉ. महेंद्र मेटे, व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर उपस्थित थे. राष्ट्रगीत व विद्यापीठ गीत से कार्यक्रम
की शुुरुआत हुई. मान्यवरों के हाथों महात्मा ज्योतिबा फुले, संत गाडगे बाबा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन किया गया. प्रस्तावना समन्वयक डॉ. महेंद्र मेटे ने रखी. संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने किया. आभार समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड ने माना. कार्यक्रम में रासेयो संचालक डॉ. नीलेश कडू, अधिसभा सदस्य डॉ. सुभाष गावंडे, कैलास चव्हाण, अमोल देशमुख सहित विद्यापीठ के विभाग प्रमुख, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.