अमरावती

शिवाजी में मना भाऊसाहेब का 124 वां जयंती उत्सव

शिक्षा महर्षि को शिव परिवार ने दी भावपूर्ण आदरांजली

अमरावती/ दि.27 – देश के प्रथम कृषि मंत्री तथा विदर्भ क्षेत्र में सर्वसामान्य वर्ग तक शिक्षा की ज्ञानगंगा प्रवाहित करने वाले शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख का 124 वां जयंती उत्सव आज स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था में मनाया गया. शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा संचालित पीडीएमसी परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में जयंंती उत्सव का आयोजन किया गया. शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने ऑनलाइन हिस्सा लिया. वहीं इस समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, विद्यापीठ अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुखदेवराव थोरात, शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले तथा संचालक नरेशचंद्र ठाकरे व हेमंत कालमेघ उपस्थित थे.


सभी गणमान्य अतिथियों ने सर्वप्रथम पंचवटी चौक के निकट स्थित स्मारक स्थल पर डॉ. पंजाबराव देशमुख के आदमकद पुतले का अभिवादन किया. पश्चात छत्रपति शिवाजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में भाऊसाहब की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय शिव परिवार व्दारा प्रकाशित की जाने वाली त्रैमासिक का विमोचन भी किया गया. साथ ही सभी उपस्थित गणमान्य ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख को भावपूर्ण आदरांजली अर्पित की. साथ ही उनके व्दारा किये गए कामों का गौरवपूर्ण उल्लेख भी किया. इस जयंती उत्सव में शिव परिवार के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button