आदर्श हाईस्कूल में मनाया जाएगा भाऊसाहेब का 126 वा जयंती उत्सव
23 से विविध कार्यक्रमों का आयोजन
दर्यापुर/दि.23-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में शिक्षामहर्षि डॉ. पंजाबराव ऊपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के 126 वें जयंती उत्सव का आयोजन किया गया है. जयंती उत्सव में छात्रों के कलागुणों को प्रोत्साहन देने के लिए तथा संस्कारवान छात्रों का निर्माण करने विविध स्पर्धा व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रंगोली स्पर्धा, पुष्प प्रदर्शनी, औषधी वनस्पति स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा का समावेश है. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ के हाथों तथा कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार 23 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम का मुख्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शाला समिति के सभी सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहेंगे. मंगलवार 24 दिसंबर को शालेय छात्रों के लिए प्रश्नमंजुषा का आयोजन किया है. तथा दोपहर 2:30 बजे यवतमाल के प्रसिध्द वक्ता प्रा. डॉ. प्रविण देशमुख का व्याख्यान आयोजित किया है. प्रा. प्रभाकरराव कौलखेडे की अध्यक्षता में यह व्याख्यान संपन्न होगा. परिसर के सभी नागरिकों ने इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान शाला प्रशासन ने किया है. इसी तरह बुधवार 25 दिसंबर को शालेय विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. 26 की सुबह 7:30 बजे गांव से प्रभातफेरी, दोपहर 12 बजे वक्तृत्व स्पर्धा, शनिवार 28 दिसंबर को गीतगायन स्पर्धा, दोपहर 2:30 बजे समापन कार्यक्रम होगा. समापन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के जेष्ठ उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, प्रमुख अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष केशवराव मेतकर, विशेष अतिथि दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. रवींद्रकुमार कानडजे तथा पंचायत समिती दर्यापुर के गटशिक्षाधिकारी संतोषकुमार घुगे उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने दी.