अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाविक राठौड की सुरीली महफिल ‘जीव रंगला’ खूब सजी

आजाद हिंद मंडल के आयोजन में सभी दलों के नेता पहुंचे

* सांस्कृतिक भवन में अंजली और नंदिनी गायकवाड व ज्योती नालसे ने भी किया मंत्रमुग्ध
अमरावती/दि.14- शतक वर्ष की ओर शान से अग्रसर बुधवारा के आजाद हिंद मंडल ने शुक्रवार शाम सांस्कृतिक भवन में हिंदी मराठी भाव व भक्ति गीतों की सुरीली महफिल जीव रंगला का सुंदर और सार्थक आयोजन किया. न केवल गीतों के चाहने वाले अपितु सामाजिक और राजकीय क्षेत्र के अनेक मान्यवर इस समय उपस्थित थे. देर रात तक चली महफिल में सुप्रसिध्द गायक भाविक राठौड, सारेगामा और इंडियन आइडल फेम अंजली गायकवाड, सुर सम्राट फेम नंदिनी गायकवाड, प्रसिध्द गायिका ज्योती नालसे और अन्य ने प्रस्तुती देकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से किया गया. विधायक यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनिल देशमुख, मंडल के विलास इंगोले, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता तुषार भारतीय, एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक प्रदीप बडनेरे, कांग्रेस नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, शिवसेना उबाठा की प्रीती, कांग्रेस के भैया पवार आदि ने दीप प्रज्वलन किया. उपरांत मंडल पदाधिकारियों ने कलाकारों और अतिथियों का स्वागत सत्कार किया. देर रात्री तक चली सुरीली महफिल में अनेक लोकप्रिय नये पुराने व भाव भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. जिससे उपस्थित हजारों संगीत और गीत प्रेमी मुग्ध हो गए थे. आयोजन शानदार रहा. गणेशोत्सव को इस प्रकार नये आयाम देने की आजाद हिंद मंडल की परंपरा रही हैं. मंडल कुछ वर्षो पहले अपने वाद-विवाद कार्यक्रम के आयोजन हेतु संपुर्ण विदर्भ में प्रसिध्द था. वाद विवाद के लिए राज्यस्तर के नेता आने के लिए आतुर रहते थे. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आजाद हिंद मंडल के सर्वश्री दिलीप दाभाडे, दिलीप कलोती, डॉ. महेंद्र गुढे, बालासाहब काशीकर, राजा माजलगांवकर, प्रकाश संगेकर, चंदू पवार, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुंबले, किशोर कलोती, शैलेश अग्रवाल, प्रा. गणेश मालोकर, किशोर बोराटने, प्रवीण मानेकर, दिपक लोखंडे, आकाश शिरभाते, नीलेश वानखडे, अनिकेत नवघरे, प्रथमेश वानखडे, परेश कोरे, आकाश मोहोड, वेदांत डांगे, सतीश चौधरी, संजय मुचलंबे, प्रवीण चौधरी, राजेश जायदे, संजय कदम, उमेश देशमुख, नीलेश सराफ, मयूर जलतारे, संजय चिखलकर, राजेश ढोले, पंकज सराफ, मनपा उपायुक्त भूषण पुसतकर, राजू बोराटने, सुनील तिप्पट, चेतन चव्हाण, विलास बिजवे, अन्ना करणे, राजेंद्र दोडके, शरद देवरणकर, मोहन खोपे, संजय ढेले, बबलू दोडके, नितिन इंगोले, नितिन सराफ, रेवण पुसतकर, अमर चावंडे, राहुल चिखलकर, अमित काजणेकर, प्रा. संजय शिरभाते, सागर इंगोले, राजा पिंजरकर, मनीष काजणेकर, सुरेश रतावा, मुन्ना दुलारे, सचिन कोहले, अजय पुसतकर, दिलीप इंगोले, दीपक लोखंडे, अजय इंगोले, सतीश बद्रे, बालासाहब भेरडे, सागर रोहणकर, चेतन गुंबले, कपिल जोशी, मिलिंद कहाले, सागर मरोडकर, आर्यन ढोले, तन्मय पिंजरकर, आयुष वानखडे, कृष्णा हिवसे, प्रशांत जांभुलकर, ऋषिकेश गाडगे, अर्जुन इंगोले सहित बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button