अमरावतीमुख्य समाचार

भाविन राजा हैदराबाद से रोज भेज रहे फूलों की माला

कालाराम मंदिर की देवी के प्रति अगाध श्रद्धा

* 7 वर्षों से अनवरत है सेवा
अमरावती/दि.28 – देवी को शक्ति भी कहा जाता है. शक्ति की आराधना का हरेक का अपना अंदाज होता है. ऐसे ही एक बिरले अंदाज की बात हम करने जा रहे हैं. मूल रुप से अमरावती निवासी भाविनभाई राजा पिछले 7 वर्षों से सराफा के कालाराम मंदिर के गरबा उत्सव में माता रानी की भव्य रजत प्रतिमा के लिए विशेष फूलमाला ठेठ हैदराबाद से भेज रहे हैं. उनकी इस सेवा की हर कोई सराहना करता आया है. कोरोना काल को छोड दे, तो यह फूलमाला सेवा अनवरत है.
* अत्यंत सुंदर, आकर्षक
कालाराम मंदिर के सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल का यह 75वां अमृत महोत्सव वर्ष है. भाविन राजा इस मंडल के न केवल सभासद रहे हैं, अपितु गरबा गीत गायक भी हैं. वे व्यापार के सिलसिले में कुछ वर्षों से हैदराबाद भाग्यनगरी में बसे है. किंतु इस मंडल की देवी के प्रति उनकी अपार श्रद्धा का ही रुप है कि, वे शारदीय नवरात्रि मेें रोज वहां से फूलों का ताजा हार यहां ट्रैवल बस के जरिए भेज रहे हैं. मंडल ने भी उनकी सेवा को स्वीकार किया है. फूलों की यह माला अत्यंत चित्ताकर्षक रहती है. देवी की दिव्य प्रतिमा की शोभा में अभिवृद्धि वह करती है.

Related Articles

Back to top button