भाविन राजा ने शुरू की खाटु श्यामधाम की साईकिल यात्रा
28 दिन में तय करेंगे 1600 किमी की दूरी
* आज हैदराबाद से हुए रवाना
* 2 अगस्त को पहुंचेगे खाटुधाम
अमरावती/दि.11– मूलत: अमरावती से वास्ता रखनेवाले तथा फिलहाल हैदराबाद में रहनेवाले 47 वर्षीय भाविन हसमुखलाल राजा ने आज साईकिल से खाटुधाम व सालासरधाम के लिए अपनी यात्रा शुरू की है. हैदराबाद से खाटुधाम तक की करीब 1600 किमी की दूरी भाविन राजा द्वारा करीब 28 दिनों में पूरी की जायेगी और वे इस दौरान विभिन्न शहरों से होकर गुजरते हुए पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं आम जनता की खुशहाली हेतु खाटु नरेश से दुआ मांगेंगे.
आज सुबह 7 बजे हैदराबाद स्थित श्यामबाबा के मंदिर में दर्शन करने के उपरांत भाविन राजा अपने प्रियजनों की शुभकामना लेकर साईकिल से श्यामधाम की यात्रा हेतु रवाना हुए है. अपनी इस यात्रा के दौरान भाविन राजा तुप्रान, कामारेड्डी, निजामाबाद, नरसी, नांदेड, औंढा नागनाथ, हिंगोली, वाशिम, पातुर, खामगांव, जलगांव जामोद, बुरहानपुर, खंडवा, सनावत, इंदौर, उज्जैन, नागदा, मंदसौर, निंबाहेडा, गंगरार, कांडलीयास, सिलोरा व नावा में रात्री विश्राम के लिए रूकते हुए 2 जुलाई को खाटुधाम, सालसरधाम पहुंचेगे. आज सुबह हैदराबाद निवासी श्यामप्रेमियों ने भाविन राजा को खाटुश्याम धाम की यात्रा के लिए भावपूर्ण विदाई दी