अमरावती

खडी ट्राली से भिडी मोटरसाइकिल, एक की मौत

पत्नी, भतीजी भी हुए गंभीर घायल

* दस क्रिया से लौटते समय पिंपलखुटा के पास की घटना
मोर्शी/ दि.6 – रिश्तेदार की दस क्रिया का कार्यक्रम निपटाने के बाद पिंपलखुटा लोैटते वक्त गांव के समीप सडक किनारे खडी ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार पत्नी व भतीजी गंभीर रुप से घायल हो गए.
राजेश दामोदर कोरडे (पिंपलखुटा बडा) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम है. जबकि पत्नी इंदिरा राजेश कोरडे व भतीजी रानी अनिल कोरडे यह दोनों गंभीर रुप से घायल हुए है. शनिवार 4 जून को राजेश कोरडे, उसकी पत्नी इंदिरा, भतीजी इंदिरा के साथ वरला निवासी रिश्तेदार के यहां दस क्रिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. कार्यक्रम निपटाने के बाद शाम 7 बजे वरला से पिंपलखुटा जाते समय मधापुरी के पास ईटो से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एबी- 9027 से तेज रफ्तार के साथ जा भिडी. इस हादसे में घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया. राजेश की सिर में गहरी चोट हो जाने की वजह से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां उसकी इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पिंपलखुदा में अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button