अमरावती

भेडिये ने किया चार बकरियों का शिकार

पथ्रोट की घटना से पशुपालक चिंतीत

पथ्रोट/ दि.11 – पथ्रोट के वार्ड क्रमांक 1 में घर के सामने गोठे में बांधकर रखे बकरियों के झूंड पर एक भेडिये ने हमला बोलकर चार बकरियों का शिकार कर लिया. जिससे बकरी पालक को भारी नुकसान हुआ. विजय टेहरे नामक व्यक्ति की वह बकरियां थी. भेडिये के हमले से पशुपालकों में चिंता बढ गई है.
देर रात 1.30 बजे यह घटना हुई थी. बकरी पालक विजय टेहरे को करीब 30 से 35 हजार रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है. वन विभाग बकरी पालक को नुकसान भरपाई दें, ऐसी मांग की गई है. गोंडवाघोली रास्ते पर नाले के किनारे बने गोठे में बांधकर रखी पांच बकरियों पर दो भेडियों ने हमला बोला. जिससे परिसरवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है. चार बकरियों का शिकार कर लिया और पांचवीं बकरी छोडी दूरी पर घायल अवस्था में मिली. बस्ती से सटा हुआ मेलघाट के जंगल का भाग है. वहां से वन्य प्राणियों का आवागमन शुरु रहता है. इससे पहले भी पथ्रोट के बस स्टैंड परिसर स्थित झोपडपट्टी में रहने वाले धर्मा राउत के गोठे में बंधी सात बकरियों का भेडिये ने शिकार कर लिया था. गांव में यह दूसरी घटना होने से गांववासियों में दहशत का वातावरण बना हुआ है.

तत्काल आवेदन करे
नुकसान भरपाई के लिए बकरी मालिक वन विभाग के कार्यालय में तत्काल आवेदन करते है तो, सहायता के लिए विचार किया जा सकता है.
– ज्ञानेश्वर सोलंके, वनपाल परतवाडा-दर्यापुर परिक्षेत्र

 

Related Articles

Back to top button