अमरावती

बोलेरो पेड से भिडी, तीन गौवंश की मौत, चार घायल

वाहन हुआ चकनाचूर, मवेशियों को बुचडखाने ले जा रहे थे

मोर्शी/ दि. 30- मवेशियों को कत्ल के लिए बुचडखाने ले जाते समय बोलेरो पिकअप वाहन एक पेड से जा भिडा. इस सडक दुर्घटना में पिकअप वाहन में ठूसे गए तीन मवेशियों की मौत हो गई. जबकि चार गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सडक दुर्घटना बीते गुरूवार के तडके 4 बजे मोर्शी-अमरावती रोड पर गजानन मंदिर के सामने हुई.
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से वरूड-मोर्शी मार्ग होते हुए बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 30 बीडी 4926 में 7 गौवंश को ठूसकर अमरावती कत्ल के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान चालक का नियंत्रण वाहन से छूट गया और तेज रफ्तार से चल रहा पिकअप वाहन सडक किनारे लगे नीम के पेड से जा भिडा. पेड से टकराने के बाद वाहन पल्टी खा गया. इस दुर्घटना में तीन मवेशियों की मौत हो गई और चार मवेशी गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर गंभीर रूप से घायल चारों मवेशियों को इलाज के लिए गौरक्षण रवाना किया. बेलोरा पिकअप चालक के खिलाफ दफा 279429 व प्राणी संरक्षण सुधार समिति 5 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 3 लाख 60 हजार रूपए का माल बरामद किया है.

 

Back to top button