भीम आर्मी प्रमुख भाई एड. चंद्रशेखर आजाद को झेड सुरक्षा प्रदान करें
भीम आर्मी एकता मिशन की ओर से राष्ट्रपति को भेजा गया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – भीम आर्मी एकता मिशन की ओर से भीम आर्मी प्रमुख एड.चन्द्रशेखर आजाद को जेड सुरक्षा प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि भीम आर्मी एकता मिशन के संस्थापक अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के बुलंद शहर विधानसभा उपचुनाव में रैली को संबोधित करने के बाद वहां से लौटते समय उनके वाहनों के काफिलों पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी करते हुए जानलेवा हमला करने की कोशिश की. इसलिए एड. चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए. बुलंद शहर में हुए हमले की वारदात की उच्चस्तरीय जांच कर हमलावरों तथा मास्टर माइंड लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए सहित अन्य मांगे की गई. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय भीम आर्वी के महाराष्ट्र के मुख्य महासचिव और विदर्भ प्रभारी मनीष साठे, प्रवीण बनसोड, प्रवीण वाकोडे, दुर्गेश डोईफोडे,नवनीत तंतरपाले, प्रवीण खंडारे,योगेश सूर्यवंशी, सिध्दार्थ गवई, अजय सिरसाट, निलेश जाधव, करण डेडवाल, अर्जुन इंगोले, कुशाल तायडे, खंडुभाऊ वानखडे, अतुल चवरे,अक्षय पांडे, अक्षय काले, आकाश साबले, उमेश थोरात, सुरेश तायडे, गजानन गवली, आनंद थोरात मौजूद थे.