अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

भिडे गुरुजी का काफिला रोकने की कोशिश, अनेक कार्यकर्ता डिटेन

अमरावती/दि27 – श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख संभाजी भिडे गुरुजी की सभास्थल पर प्रदर्शन करने का प्रयास भीम ब्रिगेड, भीम आर्मी, रिब्लिकन, वंचित आदि दलों व संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया. बडनेरा रोड पर गुरुजी के काफिले को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस ने राजेश वानखडे, मनीष साठे, किरण गुडधे और अन्य को डिटेन किया. 20 मिनट तक बडनेरा रोड जाम रहने का समाचार है. इन लोगों ने नारे लगाकर भिडे गुरुजी का विरोध किया. गुुरुजी की सातुर्णा स्थित जय भारत मंगल कार्यालय में आज शाम सभा हो रही है.

Back to top button