अमरावती/दि.११ – समीपस्थ काटसूर ग्राम पंचायत अंतर्गत इन दिनों स्वच्छ भारत-सुंदर भारत संकल्पना को लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन इस काम में संबंधितों द्वारा बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिसकी जांच किये जाने की सख्त जरूरत है. इस आशय की मांग करते हुए भीम ब्रिगेड द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष जबर्दस्त धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल को इस मामले में अपनी मांगों को ज्ञापन भी दिया गया.
सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि, काटसूर गांव में घरकुल, शौचालय, वृक्षारोपण व रोजगार गारंटी योजना में बडे पैमाने पर आर्थिक गडबडियां करते हुए संबंधितों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और सरकारी निधी का अपहार किया जा रहा है. अत: इस मामले की बेहद कडाई के साथ जांच होनी चाहिए.
इस आंदोलन भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, प्रदेश संगठक, अशोक नंदागवली, विद्यार्थी शहराध्यक्ष अंकुश आठवले, जिला प्रमुख प्रवीण मोहोड, जिला संगठक विक्रम तसरे, शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, शहर कार्याध्यक्ष नितीन काले, विद्यार्थी शहर प्रमुख ऋषिकेश उके, तहसील प्रमुख अविनाश जाधव, विद्यार्थी संपर्क सुशील चोरपगार, जिला संपर्क प्रमुख सचिन नव्हाले, जिला उपाध्यक्ष शेख इर्शाद, शहर उप कार्याध्यक्ष अजय तायडे, शहर उपाध्यक्ष मंगेश आठवले, अक्षय मोरे व रूपेश तायडे, विद्यार्थी शहर संगठक उमेश कांबले, अक्षय सिनकर, विद्यार्थी शहर उपाध्यक्ष हर्षल घुगे पाटिल, भातकुली तहसील संगठक प्रकाश वाकोडे, जिला महासचिव राजेश भटकर, जिला उपकार्याध्यक्ष शरद वाकोडे, ऋषिकेश गायकवाड तथा मोर्शी तहसील संगठक सचिन मोंढे आदि उपस्थित थे.