अमरावतीमुख्य समाचार

भीम ब्रिगेड ने मनाया कोरेगांव भीमा विजय उत्सव

इर्विन चौक पर विजय स्तंभ को दी मानवंदना

अमरावती/दि.1-प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आज 1 जनवरी को भीम ब्रिगेड द्वारा कोरेगांव भीमा विजय उत्सव इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय इर्विन चौक पर कोरोगांव भीमा के विजय स्तंभ की 51 फीट ऊंची प्रतिकृति साकार कर भीम ब्रिगेड सहित समता सैनिक दल के सैनिकों व पदाधिकारियों, बौद्ध व बहुजन समाज बंधुओं द्वारा मानवंदना दी गई.
इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे तथा पत्रकार नयन मोंढे सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button