अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवजयंती को भीम ब्रिगेड ने कृषि कार्यालय किया बंद

अमरावती/दि.20- छत्रपति शिवाजी महाराज की 19 फरवरी को जयंती रहने से सभी सरकारी कार्यालय को अवकाश था. लेकिन स्थानीय कृषि सहसंचालक कार्यालय शुरु रहने की जानकारी भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों को मिलते ही उन्होंने कार्यालय पहुंचकर उसे बंद करने लगाया.
हिंदवी स्वराज्य के सरसंस्थापक, अखंड हिंदुस्थान के आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती रहने से शासन की तरफ से सभी सरकारी कार्यालयों को अवकाश दिया गया था. लेकिन अमरावती का कृषि सहसंचालक कार्यालय 19 फरवरी को सुबह 10.30 बजे खोला गया और सभी कर्मचारी सरकारी कामकाज कर रहे थे. इस बाबत भीम ब्रिगेड के अध्यक्ष राजेश वानखडे को जानकारी मिलते ही उन्होंने पदाधिकारियों के साथ कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को कार्यालय बंद करने कहा. लेकिन कृषि विभाग की तरफ से कृषि महोत्सव लिया गया. इस महोत्सव के आयोजक कृषि विभाग रहने से उस दौरान थप पडे काम पूर्ण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यालय शुरु रखने बाबत लिखित आदेश दिये रहने से कार्यालय शुरु रहने की जानकारी कर्मचारियों ने दी. पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारी के साथ चर्चा की, तब उन्होंने काम पेंडिंग रहने से कार्यालय शुरु रहने की बात कही. इस कारण पदाधिकारियों ने उन्हें आडे हाथों लिया. पश्चात तत्काल अमरावती सहित संभाग के सभी कार्यालय बंद किये गये.

Back to top button