अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अकोला बदलापुर और कोलकाता की घटना को लेकर भीम ब्रिगेड आक्रमक

बडनेरा में आरोपियों का प्रतिकात्मक पुतला जलाया

* पुलिस स्टेशन के सामने कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
अमरावती/दि.22- कोलकाता में महिला डॉक्टर पर दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद अकोला और बदलापुर में मासुम छात्राओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं के निषेधार्थ और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर आज दोपहर में बडनेरा शहर के पुलिस स्टेशन के सामने स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के सामने भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों का प्रतिकात्मक पुतला जलाकर तीव्र प्रदर्शन किया.
भीम ब्रिगेड के अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में आज दोपहर में बडनेरा शहर के पुलिस स्टेशन के सामने स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के सामने यह आंदोलन किया गया. सैकडों की संख्या में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की है. पश्चात मासूम छात्राओं पर अत्याचार करने वाले आरोपियों का प्रतिकात्मक पुतला भी जलाया. पुतले के सामने अकोला महामार्ग पर किए गए इस आंदोलन के कारण यातायात बाधित हो गया था. दोनों ही तरफ से वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. पुलिस ने आंदोलनकर्ताओं को डिटेन कर महामार्ग का यातायात सूचारू किया. आंदोलन में राजेश वानखडे के अलावा विक्रम तसरे, नितीन काले, अंकुश आठवले, गौतम सवाई, अविनाश जाधव, मनोज चक्रे, प्रविन मोहोड, उमेश कांबले, साहिल आंधले, रोषन गवई, प्रफुल लोखंडे, केवल हिवराले, अक्षय शिनकर, विजु मोहोड, विजु खंडारे,सतिष दुर्योधन, अक्षय बोके, सोहेल खान, प्रतिक पाटील, नयन सवाई, नयन तसरे, निहार डोंगरे, हर्ष बागड़े, अनिकेत रामटेके, सर्वेश महाजन, कल्पेश मेश्राम, प्रतिक नागदिवे, शैलेश गोंडाणे, सुदर्षन बडगे, हिमेश डोंगरे, मंथन मेश्राम, सुरज गरुड, विशाल गरुड, आदेश पाटील आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button